Weekly Current Affairs in Hindi from 3th Dec to 9th Dec 2018

• जिस राज्य की कंधामल हल्दी को शीघ्र ही विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए GI टैग प्रदान किया जायेगा- ओडिशा • संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा सूचक 2018 रिपोर्ट जारी की गयी, इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2017 में पेटेंट में जितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है-50% • रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वर्ष 2019 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 7.2 फीसदी औऱ वर्ष 2020 में जितने फीसदी रहने का अनुमान जताया है-7.4 फीसदी • भारत ने जिस मध्य पूर्वी देश के साथ मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए- संयुक्त अरब अमीरात • विश्व मृदा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-05 दिसंबर • वह देश जिसके वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ईश्वर/धर्म को लेकर उनके विचारों पर आधारित हस्तलिखित पत्र अमेरिका में हुई नीलामी में करीब 20.45 करोड़ रुपये में बिका है- जर्मन • वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा सेवा आरंभ कराये जाने के लिए पंजीकरण आरंभ किया गया – दिल्ली • इन्हें हाल ही में हिंदी भाषा की रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 हेतु चयन...