Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

• जिस राज्य की कंधामल हल्दी को शीघ्र ही विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए GI टैग प्रदान किया जायेगा- ओडिशा

Read All Current Affairs in Hindi Language

• संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा सूचक 2018 रिपोर्ट जारी की गयी, इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2017 में पेटेंट में जितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है-50%

• रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वर्ष 2019 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 7.2 फीसदी औऱ वर्ष 2020 में जितने फीसदी रहने का अनुमान जताया है-7.4 फीसदी

• भारत ने जिस मध्य पूर्वी देश के साथ मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए- संयुक्त अरब अमीरात
• विश्व मृदा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-05 दिसंबर

• वह देश जिसके वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ईश्वर/धर्म को लेकर उनके विचारों पर आधारित हस्तलिखित पत्र अमेरिका में हुई नीलामी में करीब 20.45 करोड़ रुपये में बिका है- जर्मन

• वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा सेवा आरंभ कराये जाने के लिए पंजीकरण आरंभ किया गया – दिल्ली

• इन्हें हाल ही में हिंदी भाषा की रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 हेतु चयनित किया गया – चित्रा मुद्गल

• इन्हें हाल ही में अंग्रेजी भाषा की रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 हेतु चयनित किया गया – अनीस सलीम

• वह संस्थान जिसके द्वारा घोषणा की गई कि भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के आर्थिक व वित्तीय स्थायित्व के लिए समिति का गठन किया जायेगा – आरबीआई

• वह एयरपोर्ट जिससे पिथौरागढ़, जैसलमेर, गोरखपुर, इलाहाबाद और कन्नूर जैसी जगहों के लिए हवाई यात्रा सुविधा आरंभ किये जाने की घोषणा की गई है – हिंडन

• नासा का महत्वकांक्षी यान ओसीरिस-रेक्स (OSIRIS-Rex) हाल ही में लगभग दो वर्ष की यात्रा के बाद जिस क्षुद्र ग्रह (asteroid) पर पहुंचा उसका नाम है – बेन्नू

Also know: Bharat me Kitne Rajya Hai, Bihar me Kitne Jile Hai, UP me Kitne jile Hai, Haryana me Kitne Jile hai

Comments

  1. सर आपने बहुत अच्छी जानकरी दि उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं इसके बारे में

    ReplyDelete
  2. thank you for the post nice work done

    source content:-https://h4indi.in/up-me-kitne-jile-hai/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Why Do You Need The Best pandit in Ujjain for Mangal Dosh

Weekly Current Affairs in Hindi from 20th to 25th April 2020