Weekly Current Affairs in Hindi from 12th to 17th June 2017
• वह देश जिसके द्वारा समर्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक द्वारा भारत में विकास कार्यो के लिए 150 मिलियन डॉलर की राशि जारी की गयी – चीन
• वह समूह जिसने हाल ही में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 50 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किये जाने की घोषणा की – अडानी ग्रुप
• वह लेखक जिन्हें वर्ष-2017 का मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया – डेविड ग्रॉसमैन
• इन्हें हाल ही में ‘इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर लॉ ऑफ द सी’ की पहली भारतीय महिला जज के रूप में नियुक्त किया गया - नीरू चड्ढा
• इस देश ने हाल ही में इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों ओसामा अहमद अतर, मोहम्मद शफी अरमार और मोहम्मद अल बिनाली को ब्लैकलिस्ट घोषित किया – अमेरिका
• जिस कंपनी को वर्ष 2017 का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है- गूगल
• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जिस देश की कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई को प्रतिस्पर्धा अधिनियमों के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए 87 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- दक्षिण कोरिया
• पांचवी भारत-दक्षिण कोरिया वित्त वार्ता जिस स्थान पर आयोजित की गयी है- सियोल
• जून 2017 को अधिकृत पूँजी 775 करोड़ रुपए बढ़ाए जाने के बाद निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की कुल अधिकृत पूँजी जितनी हो गई है- 2,500 करोड़ रुपए
• वह बल्लेबाज़ जिसने वनडे में सबसे तेज़ी से 8,000 रन पूरा किया- विराट कोहली
• भारत में जनहित याचिका की शुरुआत करने वाले जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश का हाल ही में निधन हो गया- पी.एन. भगवती
• वह देश जिसने एससीओ सदस्यों के बीच कनेक्टिविटी में वृद्धि और निर्बाध व्यापार का आहवान किया- भारत
• इन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के लिए भारत की उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया – रुचिरा कम्बोज
• वह देश जिसमें ‘वन डॉग पॉलिसी’ लागू की गई है- चीन
• यूरोपियन यूनियन एवं फ्रांस द्वारा जिस देश को ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ परियोजना के तहत 3.5 मिलियन यूरो दिए जाने की घोषणा की गयी- भारत
• केंद्रीय मंत्रिमंडल भारत ने भारत और जिस देश के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में पहले से हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- बांग्लादेश
• विश्व बैंक ने जिस देश की कमजोर होती जा रही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 500 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है- अफगानिस्तान
• जिस राज्य के नालंदा जिले के जल संरक्षण के एक मॉडल को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चुना गया है- बिहार
• रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने टैंक भेदी जिस मिसाइल का राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया है- नाग
• अडानी ने जिस राज्य में 315 करोड़ रुपये के सोलर पीवी प्लांट की स्थापना की है- उत्तर प्रदेश
• वेरिज़न ने जिस कंपनी के अधिग्रहण को लगभग 4.5 अरब डॉलर में पूरा करने की घोषणा की है- याहू
• हाल ही में आरबीआई ने नई सीरीज मे 500 के नोट जारी किए. 500 रुपए के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का यह अक्षर लिखा हुआ है- ए
• ऑसिन्डेक्स-17 संयुक्त अभ्यास भारत और जिस देश के बीच आयोजित हो रहा है- ऑस्ट्रेलिया
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि सहयोग पर आधारित भारत और जिस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी- फिलिस्तीन
• जिस मंत्रालय ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े (आईडीसीएफ) का शुभारंभ किया- स्वास्थ्य मंत्रालय
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच युवा मामले पर आधारित सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- आर्मेनिया
• सौरमंडल का सबसे पुराना ग्रह है- बृहस्पति
• जिस आइआइटी संस्थान ने रेशम से ‘फोटो डिटेक्टर’ बनाया- आइआइटी खड़गपुर
• भारत के रक्षा मंत्रालय ने जिस देश से 6500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा रद्द किया- अमेरिका
• वह सरकार जिसने हाल ही में किसानों के लिए ऑनलाइन पशु बाजार का शुभारंभ किया- तेलंगाना सरकार
• वह राज्य जहां मुख्यमंत्री छात्रवृती योजना आरंभ की गयी – पंजाब
• आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में इस बल्लेबाज को पहला स्थान प्राप्त हुआ – विराट कोहली
• वह देश जिसके साथ हो रहे युद्धाभ्यास ऑसीइंडेक्स-17 में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना के तीन जहाज रवाना हो चुके हैं – ऑस्ट्रेलिया
• आयकर भरने के लिए आयकर विभाग द्वारा लॉन्च किए गये मोबाइल एप्प का नाम है – ई-फाइलिंग एप्प
• वह सार्वजनिक स्थान जहां भारतीय रेलवे द्वारा जनऔषधि स्टोर खोलने की घोषणा की गयी – रेलवे स्टेशन पर
• चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 के तहत राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी, आयोग ने जिस व्यक्ति को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया- अनूप मिश्रा
• जिस प्रदेश में राज्य सरकार ने राज्य में शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया- उत्तर प्रदेश
• अभी तक किसानों पर किसी भी प्रकार का टैक्स लागू नहीं होता था, केंद्र सरकार ने जिन किसानों को जीएसटी टैक्स के दायरे में रखा - अनुबंधित खेती करने वाले
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ की प्रमुख उपलब्धियों की पुस्तक का लोकार्पण किया- रक्षामंत्री अरूण जेटली
• केंद्र सरकार ने किसानों को सस्ते कर्ज के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी, इसके तहत सरकार किसानों को जिस ब्याज दर पर कर्ज देगी- 4%
• सीएसआईआर और जिस देश के धातु उद्योग विकास संस्थान (मिडी) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इथियोपिया
• भारत सरकार के जिस मंत्रालय के तहत कृषि एवं प्रसंस्करित खाद्य उत्पादों के निर्यात और विकास के लिए एपीडा सर्वोच्च संस्थान है- वाणिज्य मंत्रालय
• भारतीय वायु सेना 12 जून से 17 जून 2017 तक निम्न में से जिस प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के सहयोग से एक संयुक्त बहु साहसी अभियान शुरू कर रही है- हिमाचल प्रदेश
• वह संस्था जिसने सहारा लाइफ इंश्योरेंस का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया- इरडा
• जिस बैंक ने बाजार पूंजीकर के लिहाज से रिलायंस इंडस्टीज को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया- एचडीएफसी बैंक
• इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – शरद कुमार जैन
• भारत का वह राज्य जिसने भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अलग टाइम ज़ोन की मांग की है – अरुणाचल प्रदेश
• वह पुरुष खिलाड़ी जिसे एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ – एंडी मरे
• वह राज्य जहां जल संवर्धन के लिए जल संचयन परियोजना शुरू की गयी – बिहार
• वह संस्था जिसके द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बाल मजदूरी पायी गयी – क्राई
• मध्यप्रदेश सरकार ने मंदसौर हिंसा की न्यायिक जांच हेतु आयोग का गठन किया है,आयोग का अध्यक्ष जिसको नामित किया गया - न्यायमूर्ति जे के जैन
• केन्द्र सरकार ने देश भर में जितने आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी अस्पतालों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी- सौ
• हाल ही में जिस देश में दक्षिण-पूर्वी पर्वतीय इलाकों में लगातार वर्षा से भूस्खलन के कारण 42 लोगों की मौत हो गई- बंग्लादेश
• केंद्र ने भारत-म्यामां सीमा पर लोगों के मुक्त आवागमन के नियमों की जांच हेतु विशेष समिति गठित की, समिति की अध्यक्षता जिसको सौंपी गई - आतंरिक सुरक्षा विशेष सचिव (गृहमंत्रालय)
• जिस अमेरिकी देश ने ताइवान के साथ लंबे समय से चले आ रहे राजनयिक संबंध तोड़कर चीन के साथ संबंध स्थापित कर लिये- पनामा
• जिस संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक छोटे अणु को संश्लेषित किया है जो एक एंटीकैंसर एजेंट के रूप में कार्य करता है- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
• महेश मनगांवकर जिस देश के इंटरनेशनल क्लासिक स्क्वैश टूर्नामेंट में रनर-अप घोषित किये गए हैं- न्यूजीलैंड
• जिस देश के ग्रैंड मास्टर गुयेन डुक होआ ने मुंबई महापौर शतरंज का खिताब जीता है- वियतनाम
• रामचंद्र गुहा के बाद जिसने बीसीसीआई के पैनल को छोड़ने की घोषणा की है- विक्रम लिमये
• जीतू राय और हिना सिद्धू ने निशानेबाजी विश्व कप में निम्न में से कौन सा पदक जीता- स्वर्ण पदक
• नीति आयोग द्वारा मानव पूंजी के रूपांतरण के लिए आरंभ किया गया स्थायी कार्यक्रम – साथ
• वर्ष 1988 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित वह तेलुगु कवि और लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया – सी नायारण रेड्डी
• यूरोपियन यूनियन एवं फ्रांस द्वारा इस देश को ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ परियोजना के तहत 3.5 मिलियन यूरो दिए जाने की घोषणा की गयी – भारत
• ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गयी सेवा का नाम – टेली-लॉ
• ओला, उबर को चुनौती देने के लिए दिल्ली के प्राइवेट टैक्सी ड्राईवरों द्वारा आरंभ किया गया एप – सेवा कैब
• उद्योग जगत के असंतोष के कारण जीएसटी की कुछ दरों में समीक्षा हेतु 11 जून 2017 को वस्तु और सेवा कर परिषद की नई दिल्ली में आयोजित बैठक थी- 16वीं
• जिस राज्य सरकार द्वारा किसान आन्दोलन के बाद घोषणा की कि राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर कृषि उपज की खरीद अपराध मानी जाएगी- मध्य प्रदेश
• केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू और अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हाल ही में ईटानगर में आयोजित समारोह में जिस योजना का शुभारम्भ किया- उज्जवला योजना
• अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने योग करने हेतु जो नारा दिया- योगा ऐट योर डोर स्टेप
• जिस प्रदेश सरकार ने 11 जून 2017 को प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की- महाराष्ट्र
• येलेना ओस्तापेंको फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की विजेता रही. वे जिस देश से संबंध रखती हैं- लात्विया
• जिस भाषा की फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की गई- बांग्ला
Weekly Current Affairs in Hindi from 5th to 11th June 2017• फ्रेंच ओपन 2017 का पुरुष युगल खिताब जिसने जीता- लिएंडर पेस
• जिस टीवी सीरीज 'बैटमैन' के अभिनेता का निधन हो गया है- एडम वेस्ट
• विश्व कप चरण-2 में भारतीय तीरंदाजी टीम को जो पदक प्राप्त हुआ है- कांस्य पदक Bharat ka Naksha and भारत का नक्शा
• वह समूह जिसने हाल ही में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 50 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किये जाने की घोषणा की – अडानी ग्रुप
• वह लेखक जिन्हें वर्ष-2017 का मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया – डेविड ग्रॉसमैन
• इन्हें हाल ही में ‘इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर लॉ ऑफ द सी’ की पहली भारतीय महिला जज के रूप में नियुक्त किया गया - नीरू चड्ढा
• इस देश ने हाल ही में इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों ओसामा अहमद अतर, मोहम्मद शफी अरमार और मोहम्मद अल बिनाली को ब्लैकलिस्ट घोषित किया – अमेरिका
• जिस कंपनी को वर्ष 2017 का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है- गूगल
• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जिस देश की कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई को प्रतिस्पर्धा अधिनियमों के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए 87 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- दक्षिण कोरिया
• पांचवी भारत-दक्षिण कोरिया वित्त वार्ता जिस स्थान पर आयोजित की गयी है- सियोल
• जून 2017 को अधिकृत पूँजी 775 करोड़ रुपए बढ़ाए जाने के बाद निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की कुल अधिकृत पूँजी जितनी हो गई है- 2,500 करोड़ रुपए
• वह बल्लेबाज़ जिसने वनडे में सबसे तेज़ी से 8,000 रन पूरा किया- विराट कोहली
• भारत में जनहित याचिका की शुरुआत करने वाले जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश का हाल ही में निधन हो गया- पी.एन. भगवती
• वह देश जिसने एससीओ सदस्यों के बीच कनेक्टिविटी में वृद्धि और निर्बाध व्यापार का आहवान किया- भारत
• इन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के लिए भारत की उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया – रुचिरा कम्बोज
• वह देश जिसमें ‘वन डॉग पॉलिसी’ लागू की गई है- चीन
• यूरोपियन यूनियन एवं फ्रांस द्वारा जिस देश को ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ परियोजना के तहत 3.5 मिलियन यूरो दिए जाने की घोषणा की गयी- भारत
• केंद्रीय मंत्रिमंडल भारत ने भारत और जिस देश के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में पहले से हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- बांग्लादेश
• विश्व बैंक ने जिस देश की कमजोर होती जा रही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 500 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है- अफगानिस्तान
• जिस राज्य के नालंदा जिले के जल संरक्षण के एक मॉडल को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चुना गया है- बिहार
• रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने टैंक भेदी जिस मिसाइल का राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया है- नाग
• अडानी ने जिस राज्य में 315 करोड़ रुपये के सोलर पीवी प्लांट की स्थापना की है- उत्तर प्रदेश
• वेरिज़न ने जिस कंपनी के अधिग्रहण को लगभग 4.5 अरब डॉलर में पूरा करने की घोषणा की है- याहू
• हाल ही में आरबीआई ने नई सीरीज मे 500 के नोट जारी किए. 500 रुपए के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का यह अक्षर लिखा हुआ है- ए
• ऑसिन्डेक्स-17 संयुक्त अभ्यास भारत और जिस देश के बीच आयोजित हो रहा है- ऑस्ट्रेलिया
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि सहयोग पर आधारित भारत और जिस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी- फिलिस्तीन
• जिस मंत्रालय ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े (आईडीसीएफ) का शुभारंभ किया- स्वास्थ्य मंत्रालय
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच युवा मामले पर आधारित सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- आर्मेनिया
• सौरमंडल का सबसे पुराना ग्रह है- बृहस्पति
• जिस आइआइटी संस्थान ने रेशम से ‘फोटो डिटेक्टर’ बनाया- आइआइटी खड़गपुर
• भारत के रक्षा मंत्रालय ने जिस देश से 6500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा रद्द किया- अमेरिका
• वह सरकार जिसने हाल ही में किसानों के लिए ऑनलाइन पशु बाजार का शुभारंभ किया- तेलंगाना सरकार
• वह राज्य जहां मुख्यमंत्री छात्रवृती योजना आरंभ की गयी – पंजाब
• आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में इस बल्लेबाज को पहला स्थान प्राप्त हुआ – विराट कोहली
• वह देश जिसके साथ हो रहे युद्धाभ्यास ऑसीइंडेक्स-17 में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना के तीन जहाज रवाना हो चुके हैं – ऑस्ट्रेलिया
• आयकर भरने के लिए आयकर विभाग द्वारा लॉन्च किए गये मोबाइल एप्प का नाम है – ई-फाइलिंग एप्प
• वह सार्वजनिक स्थान जहां भारतीय रेलवे द्वारा जनऔषधि स्टोर खोलने की घोषणा की गयी – रेलवे स्टेशन पर
• चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 के तहत राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी, आयोग ने जिस व्यक्ति को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया- अनूप मिश्रा
• जिस प्रदेश में राज्य सरकार ने राज्य में शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया- उत्तर प्रदेश
• अभी तक किसानों पर किसी भी प्रकार का टैक्स लागू नहीं होता था, केंद्र सरकार ने जिन किसानों को जीएसटी टैक्स के दायरे में रखा - अनुबंधित खेती करने वाले
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ की प्रमुख उपलब्धियों की पुस्तक का लोकार्पण किया- रक्षामंत्री अरूण जेटली
• केंद्र सरकार ने किसानों को सस्ते कर्ज के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी, इसके तहत सरकार किसानों को जिस ब्याज दर पर कर्ज देगी- 4%
• सीएसआईआर और जिस देश के धातु उद्योग विकास संस्थान (मिडी) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इथियोपिया
• भारत सरकार के जिस मंत्रालय के तहत कृषि एवं प्रसंस्करित खाद्य उत्पादों के निर्यात और विकास के लिए एपीडा सर्वोच्च संस्थान है- वाणिज्य मंत्रालय
• भारतीय वायु सेना 12 जून से 17 जून 2017 तक निम्न में से जिस प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के सहयोग से एक संयुक्त बहु साहसी अभियान शुरू कर रही है- हिमाचल प्रदेश
• वह संस्था जिसने सहारा लाइफ इंश्योरेंस का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया- इरडा
• जिस बैंक ने बाजार पूंजीकर के लिहाज से रिलायंस इंडस्टीज को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया- एचडीएफसी बैंक
• इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – शरद कुमार जैन
• भारत का वह राज्य जिसने भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अलग टाइम ज़ोन की मांग की है – अरुणाचल प्रदेश
• वह पुरुष खिलाड़ी जिसे एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ – एंडी मरे
• वह राज्य जहां जल संवर्धन के लिए जल संचयन परियोजना शुरू की गयी – बिहार
• वह संस्था जिसके द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बाल मजदूरी पायी गयी – क्राई
• मध्यप्रदेश सरकार ने मंदसौर हिंसा की न्यायिक जांच हेतु आयोग का गठन किया है,आयोग का अध्यक्ष जिसको नामित किया गया - न्यायमूर्ति जे के जैन
• केन्द्र सरकार ने देश भर में जितने आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी अस्पतालों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी- सौ
• हाल ही में जिस देश में दक्षिण-पूर्वी पर्वतीय इलाकों में लगातार वर्षा से भूस्खलन के कारण 42 लोगों की मौत हो गई- बंग्लादेश
• केंद्र ने भारत-म्यामां सीमा पर लोगों के मुक्त आवागमन के नियमों की जांच हेतु विशेष समिति गठित की, समिति की अध्यक्षता जिसको सौंपी गई - आतंरिक सुरक्षा विशेष सचिव (गृहमंत्रालय)
• जिस अमेरिकी देश ने ताइवान के साथ लंबे समय से चले आ रहे राजनयिक संबंध तोड़कर चीन के साथ संबंध स्थापित कर लिये- पनामा
• जिस संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक छोटे अणु को संश्लेषित किया है जो एक एंटीकैंसर एजेंट के रूप में कार्य करता है- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
• महेश मनगांवकर जिस देश के इंटरनेशनल क्लासिक स्क्वैश टूर्नामेंट में रनर-अप घोषित किये गए हैं- न्यूजीलैंड
• जिस देश के ग्रैंड मास्टर गुयेन डुक होआ ने मुंबई महापौर शतरंज का खिताब जीता है- वियतनाम
• रामचंद्र गुहा के बाद जिसने बीसीसीआई के पैनल को छोड़ने की घोषणा की है- विक्रम लिमये
• जीतू राय और हिना सिद्धू ने निशानेबाजी विश्व कप में निम्न में से कौन सा पदक जीता- स्वर्ण पदक
• नीति आयोग द्वारा मानव पूंजी के रूपांतरण के लिए आरंभ किया गया स्थायी कार्यक्रम – साथ
• वर्ष 1988 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित वह तेलुगु कवि और लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया – सी नायारण रेड्डी
• यूरोपियन यूनियन एवं फ्रांस द्वारा इस देश को ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ परियोजना के तहत 3.5 मिलियन यूरो दिए जाने की घोषणा की गयी – भारत
• ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गयी सेवा का नाम – टेली-लॉ
• ओला, उबर को चुनौती देने के लिए दिल्ली के प्राइवेट टैक्सी ड्राईवरों द्वारा आरंभ किया गया एप – सेवा कैब
• उद्योग जगत के असंतोष के कारण जीएसटी की कुछ दरों में समीक्षा हेतु 11 जून 2017 को वस्तु और सेवा कर परिषद की नई दिल्ली में आयोजित बैठक थी- 16वीं
• जिस राज्य सरकार द्वारा किसान आन्दोलन के बाद घोषणा की कि राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर कृषि उपज की खरीद अपराध मानी जाएगी- मध्य प्रदेश
• केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू और अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हाल ही में ईटानगर में आयोजित समारोह में जिस योजना का शुभारम्भ किया- उज्जवला योजना
• अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने योग करने हेतु जो नारा दिया- योगा ऐट योर डोर स्टेप
• जिस प्रदेश सरकार ने 11 जून 2017 को प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की- महाराष्ट्र
• येलेना ओस्तापेंको फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की विजेता रही. वे जिस देश से संबंध रखती हैं- लात्विया
• जिस भाषा की फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की गई- बांग्ला
Weekly Current Affairs in Hindi from 5th to 11th June 2017• फ्रेंच ओपन 2017 का पुरुष युगल खिताब जिसने जीता- लिएंडर पेस
• जिस टीवी सीरीज 'बैटमैन' के अभिनेता का निधन हो गया है- एडम वेस्ट
• विश्व कप चरण-2 में भारतीय तीरंदाजी टीम को जो पदक प्राप्त हुआ है- कांस्य पदक Bharat ka Naksha and भारत का नक्शा
Comments
Post a Comment