Current Affairs in Hindi Language 27th April 2020
• हाल ही में, जिस राज्य के कुछ ज़िलों में क्लासिकल स्वाइन बुखार (Classical Swine Fever) के कारण एक सप्ताह के भीतर 1300 से अधिक सूअरों की मृत्यु हुई है- असम • प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को जिस राज्य में ‘खोंगजोम दिवस’ मनाया जाता है- मणिपुर • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिये ‘आप्तमित्र’ (Apthamitra) हेल्पलाइन और मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है- कर्नाटक • बिहार , त्रिपुरा और जिस राज्य के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का 77 साल की आयु में निधन हो गया- पश्चिम बंगाल • वह राज्य सरकार जिसने खांसी, जुकाम और बुखार के लिए ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवाएं खरीदने वाले लोगों पर नज़र रखने के लिए मोबाइल ऐप ‘कोविड फार्मा’ लॉन्च की- आंध्र प्रदेश • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जिस सचिव को हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया- संजय कोठारी • विश्व बौद्धिक संपदा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 अप्रैल • जिस देश की नौसेना ने 25 अप्रैल 2020 को उत्तरी अरब सागर में पोत-रोधी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान • विश्व मलेरिया दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 अप्रैल • हाल ही