Current Affairs in Hindi 21st April 17

• हाल ही में रेलवे के वित्त आयुक्त (एफसी) के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया – बी एन महापात्र
• वह देश जिसकी सरकार ने अपने देश के नागरिकता कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की – ऑस्ट्रेलिया
बेंगलोर की झील जहां राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने सभी औद्योगिक इकाईयों को बंद करने का आदेश दिया है – बेलंदूर
• केंद्र सरकार ने इस राज्य के विद्रोही संगठनों के साथ संघर्षविराम की अवधि अप्रैल 2018 तक बढ़ा दी – नागालैंड
• वह सरकारी संस्था जिसने प्राइवेट स्कूलों में हो रही व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाए जाने का निर्देश जारी किया – सीबीएसई
Read Weekly Current Affairs in Hindi from 10th April to 15th April 2017
• उच्चतम न्यायालय ने पति के वेतन का जितने प्रतिशत हिस्सा परित्यक्ता पत्नी के भरण पोषण हेतु निर्धारित किया- 25 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अखिलेश के जिस ड्रीम प्रोजेक्ट की जांच के आदेश जारी किए- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे
• जिस प्रदेश में आबकारी नियमों में बदलाव किए गए, जिसके तहत शराब की दुकानें मात्र छः घंटे ही खोली जाएंगी- उत्तराखंड
• केन्द्रीय निर्वाचन आयोग को जुलाई महीने में नई पेपरट्रेल मशीनें जितनी दिए जाने की घोषणा की गयी- तीस हजार
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर जिस स्थान पर लोक प्रशासन में श्रेष्ठ सेवाओं हेतु सरकारी अधिकारियों को सम्मानित किया- नई दिल्ली


• वह देश जिसने 20 अप्रैल 2017 को पहला मालवाहक अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया- चीन
• वीडियो गेमिंग को जिस वर्ष के एशियाई खेलों में एक पूर्ण खेल के रूप में शामिल किया गया है-2022
• जिस राज्य की सरकार ने अगले पेराई सत्र से गन्ना कीमत निर्धारण नीति बदलने का फैसला किया है- उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने भारत और जिस के बीच टैक्स संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर समझौता किए जाने को मंजूरी दे दी- पुर्तगाल
• केन्द्र सरकार ने दो नगा चरमपंथी गुटों के साथ हुए युद्धविराम को अप्रैल 2017 के दौरान जितनी समयावधि हेतु और बढ़ा दिया- एक वर्ष

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?