Current Affairs in Hindi Language 31st March 2017

• इस देश में स्थित बॉड म्यूजियम से हाल ही में यहां रखा गया 100 किलो का सोने का सिक्का चोरी हो गया – जर्मनी
• हृदयनाथ दीक्षित से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के इतने अध्यक्ष रह चुके हैं – 22
• वह भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ी जिन्हें एशियन हॉकी अवार्ड्स में प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया – एस वी सुनील
• 2 अप्रैल 2017 में मनाये गये विश्व आटिज्म जागरुकता दिवस का विषय था - आटिज्म तथा स्वयं संकल्प
• राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने इस राज्य में भारत स्टेज-I और भारत स्टेज-II की गाड़ियों से तेल ढुलाई पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश जारी किया – दिल्ली
• वह पहले मुस्लिम व्यक्ति जिन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में शामिल किया गया – अली जावेद
• इस देश में विश्व का सबसे बड़ा कृत्रिम सूरज बनाया गया – जर्मनी
• वह बैंक जिसने वेल्स फ़ार्गो, जो परिसंपत्तियों द्वारा तीसरा सबसे बड़ा अमेरिकी बैंक है, के साथ समझौता किया है- एक्सिस बैंक
• जिस बैंक ने ग्राहकों की संख्या दुगूनी करने के लिए योजना शुरू की- कोटक महिंद्रा बैंक
• नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति जिसे नियुक्त किया गया- प्रोफेसर सुनैना सिंह
• सेना प्रमुख बिपीन रावत को जिस देश द्वारा मानद सैन्य रैंक से सम्मानित किया गया- नेपाल
• पाकिस्तान के जिस तेज गेंदबाज पर 29 मार्च 2017 को एक वर्ष का प्रतिबन्ध तथा 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया- मोहम्मद इरफान
• भारत के जिस बैंकर का नाम अमेरिका की वित्तीय पत्रिका बैरन्स द्वारा मार्च 2017 के दौरान प्रकाशित विश्व के 30 सर्वेश्रेष्ठ सीईओज़ की सूची में शामिल की गई है- आदित्य पुरी
• केंद्र सरकार ने हाल ही में छोटी बचत जमा योजनाओं के लिए ब्याज दरों में जितनी प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है- 0.1%
• 85 साल से चल रहे दिल्ली के जिस सिनेमा घर को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया- रीगल सिनेमा

Comments

Popular posts from this blog

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Current Affairs in Hindi Language 27th April 2020