Current Affairs in Hindi Language from 2nd April to 8th April 2017

• जिस प्रदेश सरकार ने स्कूलों में योग को अनिवार्य बना दिया- यूपी
पढ़िए ७ अप्रैल की समसमयिक जानकारिया
• नए कानून के तहत नशे में होने वाले सड़क हादसे में जो मुआवजा देगा- हादसे को अंजाम देने वाला
• देश के जितने बड़े हाई कोर्ट में महिलाएं चीफ जस्टिस हैं- चार
• पिछले तीन सालों में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की ओर से जारी होने वाली रैंकिंग में भारत ने जितने पायदान की छलांग लगाई- 25
• जिस प्रदेश सरकार ने गरीबों हेतु दीनदयाल रसोई योजना का शुभारम्भ किया- मध्यप्रदेश
• उस फ़िल्म का नाम जिसे नेशनल अवॉर्ड हेतु चुना गया- 'पिंक'
• राष्टप्रति प्रणब मुखर्जी ने 7 अप्रैल, 2017 को नई दिल्ली में जिस विश्व‍ स्वास्थ्य सम्मेनलन 2017 का उद्घाटन किया- निमकेयर (एनआईएमसीएआरई)
• वैज्ञानिकों ने हमारे सौर मंडल के बाहर पृथ्वी से कुछ बड़े एक ग्रह पर वायुमंडल की उपस्थिति की खोज की है. उस ग्रह का नाम- जीजे 1132 बी
• पंजाब सरकार के वह मंत्री जो टीवी पर कॉमेडी शो के कारण चर्चाओं में हैं- नवजोत सिंह सिद्धू
• उत्तर प्रदेश सरकार ने सपा सरकार के जिस विकास कार्य में धन के दुरुपयोग की न्यायिक जांच के आदेश जारी किए- गोमती रिवर फ्रंट
• ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु 'बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन' की ताज़ा रैंकिंग में तीन स्थान के उछाल के साथ जितने नंबर पर पहुंच गई- 2
• पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के जिस खिलाड़ी ने 6 अप्रैल 2017 को संन्यास की घोषणा कर दी- मिस्बाह उल हक
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस योजना को बंद करने की मंजूरी दे दी है- महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना
• भारतीय रिजर्व बैंक ने जिस कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है- मालविका सिन्हा
• भारत-संयुक्त अरब अमीरात सांस्कृतिक समारोह का त्यौहार जिस स्थान पर शुरू हुआ है- अबू धाबी
• भारत और ब्रिटेन ने ग्रीन एनर्जी प्रॉजेक्ट्स के लिए जितने मिलियन पौंड्स का फंड बनाने का निर्णय किया है- 240
• स्वास्थ्य और चिकित्सा में सहयोग के संबंध में भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है- ऑस्ट्रेलिया
• भारत और जिस देश के बीच एयर सर्विस एग्रीमेंट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है- जॉर्जिया
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के जिस स्थान पर मल्टीम मोडल टर्मिनल और गंगा नदी पर बनने वाले चार लेन के पुल तथा अन्य कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी- साहिबगंज
• जिस देश ने भारत के साथ आपसी व्या‍पार में बढ़ोतरी हेतु भारतीय व्यामपारियों को पांच वर्षीय बहु-प्रवेश वीजा देने की पेशकश की- इजराइल
• जिस पडोसी देश के प्रधानमंत्री चार दिनों की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंची-बांग्लादेश
• सितंबर 2016 में तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा केजरीवाल सरकार के फैसलों की समीक्षा हेतु समिति गठित की, समिति का निम्न में से नाम है, जिसने हाल ही में रिपोर्ट जारी की- वीके शुंगलू समिति
• जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य में छह एम्स जैसे संस्थान बनाने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश
• अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति षी जिनपिंग के मध्य में जिस स्थान पर पहली बैठक आयोजित की गयी- फ्लोरिडा
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में वीरता अवार्ड और विशिष्ट सैन्य अलंकरण प्रदान किए. राष्ट्रापति ने जितने लोगों को सम्मानित किया- 59
• पाकिस्तान ने अधिकृत कश्मीर के जिस स्थान को पांचवा सूबा घोषित करने का फैसला किया- गिलगिट-बाल्टिस्तान
• जिस विधेयक में कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु या अपंगता या औद्योगिक दुर्घटना से घायल होने या उससे अन्य बीमारियों की स्थिति में कर्मचारी और उसके आश्रित को मुआवजा देने का प्रावधान किया गया- कर्मचारी मुआवजा संशोधन विधेयक 2016
• वित्त अधिनियम 2017 के माध्यम से सरकार ने जितने लाख रुपये से अधिक के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया- दो लाख
• जिन तीन देशों ने सीरिया में हुए संदिग्ध‍ रासायनिक हमले की पूर्ण जांच की मांग की- अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस
• उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में जिस परियोजना में धन के कथित दुरुपयोग की जांच हेतु उच्च स्तरीय न्यायिक समिति गठित की- गोमती नदी तट विकास परियोजना
• उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों के फसली ऋण माफ करने के फैसले के कार्यान्वयन हेतु जितने सदस्यीय समिति का गठन किया- छह
• केंद्र सरकार ने रेल की परफॉर्मेंस और निजी निवेश को बढ़ावा देने हेतु अथॉरिटी का गठन किया, उसका नाम- रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी
• वह भारतीय क्रिकेटर जिसको वर्ष 2016 के लिए ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ इयर’ के खिताब से नवाजा गया- विराट कोहली
• तेल कंपनी गल्फ ऑयल इंडिया द्वारा जिस खिलाड़ी को एक दिन का सीईओ नियुक्त किया गया- एमएस धोनी
• केंद्र ने जिस क्षेत्र हेतु 40,000 करोड़ रुपए की एक्सप्रेसवे परियोजना की घोषणा की है- पूर्वोत्तर
• वह राज्य जिसके सभी मंदिरों में प्लास्टिक प्रतिबंधित कर दी गयी है- आंध्र प्रदेश
• वाडा की डोप पॉजिटिव खिलाड़ियों की रिपोर्ट में भारत एक बार फिर से जिस स्थान पर रहा है- तीसरे
• वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष को आर्थिक मदद बंद करने का निर्णय लिया है- अमेरिका
• राष्ट्रीय समुद्री दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 5 अप्रैल
• फीफा ने जिस देश के पूर्व एफए अध्यक्ष ब्रायन जिमेनेज को आजीवन प्रतिबंधित किया है- ग्वाटेमाला
• उत्तराखंड में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) द्वारा आयोजित 19वां राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन (सीएफसी) 2017 की थीम (विषय) है- समृद्धि और भावी पीढ़ी के लिए वन
• केंद्र सरकार की योजना उदय (यूडीएवाई) में शामिल होने वाला मिजोरम संख्या के अनुसार जो राज्य बना- 27 वां
• केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के जिस राज्य में पर्यटन क्षेत्र के विकास हेतु विशेष पैकेज स्वीकृत किया- असम
• भारतीय रिजर्व बैंक ने जिस नए नोट को जारी करने की स्वीकृति प्रदान की- 200 रूपए
• केंद्र सरकार ने भारत की समुद्री क्षमता बढ़ाने हेतु सतह से हवा में मार करने में सक्षम जिन मिसाइलों के खरीद सौदे को मंज़ूरी दी- बराक

• जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ने कोचिंग चलाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए- उत्तर प्रदेश
• दक्षिणी कोलंबिया में भूस्खलन से जितने लोगों की मृत्यु हुई- 270
• भारतीय स्टेट बैंक के जितने सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का 1 अप्रैल 2017 को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में विलय हो गया- पांच
• हाल ही में जिस प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका का 3 अप्रैल 2017 को निधन हो गया- किशोरी अमोनकर
• भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर जिसे नियुक्त किया गया- बीपी कानूनगो
• विपुल ने जिस शहर के कॉन्सल जनरल का कार्यभार संभाला है- दुबई
• जिस स्टॉक एक्सचेंज ने प्रत्येक इक्विटी ट्रेड पर ट्रांजैक्शन फीस वसूलने का निर्णय लिया है- बीएसई
• वह खिलाड़ी जिसने राफेल नडाल को हराकर मियामी ओपन का खिताब जीत लिया- रोजर फेडरर
• वह योजना जिससे जुडऩे वाला मिजोरम 27वां राज्य बना है- उदय योजना
• श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के जितने मछुआरों को रिहा किया- 18
• वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के नए नियम के तहत जितने करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी को गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया- 5 करोड़
• ब्लैकमनी रखने के संदेह में भारत ने स्विट्जरलैंड से जितने लोगों की अकाउंट डिटेल्स मांगी- 10
• राष्ट्रपति ने जिस शहर में रवींद्र भवन और हज घर की आधारशिला रखी- रांची
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया. देश की इस सबसे लंबी सुरंग का नाम रखा गया- चेनानी - नाशरी टनल
• केन्द्रक सरकार ने असम में पर्यटन क्षेत्र के विकास हेतु जितने करोड़ रूपये की मंजूरी प्रदान की- 98 करोड़
• निर्वाचन आयोग ने आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें खरीदने का निर्णय किया, इनके साथ छेड़छाड़ करने पर यह काम करना बंद कर देंगी, यह जिस प्रकार की ईवीएम हैं- एम3
• उत्तर प्रदेश सरकार ने गर्मी के दौरान राज्य के जिस प्रभाग में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 47 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की- बुंदेलखंड
• जिस संस्था के शोधकर्ताओं ने ई-कचरे की रीसाइक्लिंग के लिए इको-फ्रेंडली तरीका खोजा है- आईआईएससी


• केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जिस राज्य में न्यू डेवल्प्मेंट बैंक की दूसरी वार्षिक बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया- नई दिल्ली
• असंगठित क्षेत्र के पावरलूम कामगारों के समग्र विकास हेतु केन्द्र सरकार ने जिस नई योजना को लागू किया है- पावरटेक्स इण्डिया
• वह देश जो धातु खनन पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश बना- एल साल्वाडोर
• वह टाइगर रिज़र्व जो अपना शुभंकर प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला टाइगर रिज़र्व बना है- कान्हा टाइगर रिज़र्व
• भारत और मलेशिया के बीच जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये- सात
• इंडिया ओपन सुपर सिरीज का खिताब जिसने जीता- पीवी सिंधु
• दक्षिण अमेरिका के जिस देश में 1 अप्रैल 2017 को हुई भूस्खलन की एक बड़ी घटना में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई- कोलम्बिया

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?