Current Affairs in Hindi of 17th April 17


• भारत का वह राज्य जिसका 70वां स्थापना दिवस मनाया गया – हिमाचल प्रदेश
• रामदेव संचालित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा चंडीगढ़ में आरंभ किया गया रेस्टोरेंट – पौष्टिक
Read Weekly Current Affairs in Hindi from 10th April to 15th April 2017
• विश्व की सबसे उम्रदराज़ महिला का नाम जिसका हाल ही में निधन हो गया वह थीं - एम्मा मोरानो
• वह भारतीय मालवाहक जहाज जिसे हाल ही में सोमालिया के समुद्री डाकुओं से छुडाया गया – अल कौसर
• इस देश के राष्ट्रपति रज्जब तैयब इर्दोगान ने हाल ही में आयोजित कराये गये जनमत संग्रह में जीत दर्ज की – तुर्की
• एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप खिताब जिसने जीता- पंकज आडवाणी
• सिंगापुर ओपन खिताब जिसने जीता- बी साई प्रणीत
• सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए जितने नामों को मंजूरी दी- 51
Also Read Weekly Current Affairs in Hindi from 2nd April to 8th April 2017
• वित्त मंत्रालय ने भविष्य निधि जमा पर जितने प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दी- 8.65
• नेपाल और जिस देश के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास 16 अप्रैल 2017 को शुरू हुआ- चीन
• नेपाल की राष्ट्रपति पांच दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली आयीं, उनका नाम - बिद्या देवी भंडारी


• जिस राज्य की विधानसभा ने नया आरक्षण विधेयक 2017 पारित कर दिया- तेलंगाना
• सरकार ने भूकंप के बारे में जानकारी और आंकड़े एकत्र करने हेतु वर्ष के अंत तक जितने नये भूकंपीय निगरानी केन्द्रक स्थाापित करने की घोषणा की- 32
Don't Forget to Read Current Affairs in Hindi from 26th March to 1st April 2017
• भारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश में पहली बार ट्रेन में एक विशेष प्रकार का कोच पेश किया, इसका नाम - विस्टाडोम कोच
• अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स द्वारा जारी वर्ष 2017 हेतु एशिया की सूची में भारत की जितनी शख्सियतों को स्थान प्रदान किया गया- 53

Comments

Popular posts from this blog

Weekly Current Affairs in Hindi 22nd June to 29th June 2000

Current Affairs in Hindi Language 27th April 2020

Weekly Current Affairs in Hindi from 3th Dec to 9th Dec 2018