Current Affairs in Hindi 29th May 17

दिल्ली मेट्रो द्वारा आरंभ की गयी हेरिटेज लाइन में कुल स्टेशनों की संख्या है – तीन
• भारत ने मॉरिशस के साथ किये चार समझौतों में मॉरिशस को जितनी राशि ऋण के रूप में देने का समझौता किया – 500 मिलियन डॉलर
• भारतीय अभिनेत्री जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने पर दादा साहब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड हेतु चयनित किया गया - प्रियंका चोपड़ा
• वह खिलाड़ी जिसने मोनाको ग्रां प्री-2017 फार्मूला वन ख़िताब जीता – सेबेस्टियन वेटेल
• वह स्थान जहां देश का पहला वैमानिकीय परीक्षण रेंज आरंभ किया गया – चित्रदुर्गा (Know Where is Chitradurga)
• विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत में पर्यावरण हित में जिस अभियान के शुभारम्भ की घोषणा की- कचरा प्रबंधन
• जिस राज्य में वर्षा और ओलावृष्टि से 27 लोगों की मृत्यु हो गयी- बिहार
• जिस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा उपकरण निर्माताओं को लाइसेंस प्रदान करने की अनुमति प्रदान की- वाणिज्य मंत्रालय
• भरतीय तलवार बाज का नाम है, जिसने आइसलैंड में तुरनेाई सेटेलाइट तलवारबाजी चैम्पियनशिप की सैबे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता- सी ए भवानी देवी
• विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 मई 2017 से जिस शहर में आयोजित की जा रही है - डुसेलडोफ

• आर्सनल ने जिस टीम के खिलाफ एफए कप के फाइनल में जीत दर्ज कर 13वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है- चेल्सी
• डब्ल्यूएचओ ने भारत के जिस राज्य में पहले तीन जीका वायरस के मामलों की पुष्टि की है- गुजरात
• नाटो का 28वां शिखर सम्मेलन जिस स्थान पर संपन्न हुआ है- ब्रुसे
• जिस देश में विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है- चिली
• जिस राज्य की सरकार ने जापानी एन्सेफलाइटिस का उन्मूलन करने का अभियान शुरू किया है- उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?