Current Affairs in Hindi of 10th May


• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस खिलाड़ी को मई 2017 को वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बनीं- झूलन गोस्वामी
• आईएमएफ के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2017-18 में जितने प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है- 7.2%
Read Current Affairs of 9th May in Hindi
• प्राचीन नदियों को पुनर्जीवित करने हेतु जिस फंड के उपयोग के तरीके तलाशने के लिए समिति गठित की गई है- मनरेगा फण्ड
• जिस राज्य को दक्षिण एशिया के लिए एडीबी के हब के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की गयीं- दिल्ली
• जिस मंत्रालय ने राज्यों को जेल सुधार कार्यक्रम जल्द लागू करने का निर्देश दिए हैं- गृह मंत्रालय
• वह देश जिसको विश्वभर में सतत मानव बस्तियों को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त राष्ट्र के संगठन ‘यूएन हैबिटेट’ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है- भारत
Weekly Current Affairs in Hindi from 17th April to 23rd April 2017
• जिस भारतीय अभिनेत्री ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शीर्ष सम्मान जीता है- कोंकणा सेन
• मानव-पशु संघर्ष से निपटने हेतु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और जितने राज्यों को नोटिस जारी किया है- 17
• जिस संस्था ने खिलाडि़यों के सिर पर पटका बांधने पर प्रतिबंध के नियमों में बदलाव किया- इंटनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन
• उच्च्तम न्यायालय ने न्यायमूर्ति सी एस कर्णन को न्यायालय की अवमानना के आरोप में छह महीने की कैद की सजा सुनाई, वह जिस उच्च न्यायालय में कार्यरत हैं- कलकत्ता उच्च न्यायालय


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिन शहरों को नगर निगम बनाने का फैसला किया- अयोध्या और मथुरा
• दक्षिण कोरिया में 09 मई 2017 को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में जिसको जीत हासिल हुई- मून जे इन
• देश के जिस उच्च न्यायालय ने कहा कि तीन तलाक की इस्लामी प्रथा का कोई औचित्य नहीं है- इलाहाबाद उच्च न्यायालय
• कावेरी नदी जल बंटवारे पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में जिस न्यायविद से सलाह लेने का सर्वसम्मति से फैसला किया गया- फाली एस नरीमन
• जिस प्रदेश सरकार ने स्कूाल की कैंटीनों में आलू चिप्स और पेय पदार्थों जैसे जंक फूड बेचने पर रोक लगाई- महाराष्ट्र

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Why Do You Need The Best pandit in Ujjain for Mangal Dosh

Weekly Current Affairs in Hindi from 20th to 25th April 2020