Current Affairs in Hindi of 11th May


• इन्हें हाल ही में ट्विटर द्वारा राष्ट्रीय निदेशक पद पर नियुक्त किया गया – तरनजीत सिंह
• भारतीय रेलवे ने इतनी रेलों में बिना गार्ड की ट्रेन चलाने के लिए उन्नत उपकरण खरीदने की घोषणा की – 1000
• वह स्थान जहां बनाई जा रही मेट्रो रेल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भर्ती किये जाने की घोषणा की गयी – कोच्ची
Read Current Affairs of 10th May in Hindi• इन्हें हाल ही में भारत का रक्षा सचिव बनाया गया है – संजय मित्रा
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार शशांक मनोहर इस समय तक आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन बने रहेंगे – जून 2018
• कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के 2016-17 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन जितने मिलियन टन तक अनुमानित है- 273.38 मिलियन टन
• युवाओं के रोजगार हेतु डाटा उपलब्ध कराने के लिए वर्कफोर्स स्थापित किया गया है. इस टास्क फोर्स की स्थापना जिसकी अध्यक्षता में की गई है- अरविंद पनगरिया
• जिस उद्योगपति को पुन: स्टील कंपनी आर्सेलरमित्तल का प्रमुख नियुक्त किया गया- लक्ष्मी निवास मित्तल
• जिस राज्य सरकार ने सटीक मीटर रीडिंग हेतु हैंड हैल्ड उपकरण के प्रयोग की घोषणा की- हरियाणा

• उद्योगपति आदि गोदरेज ने जिसको गोदरेज कंज्यूमर कंपनी का प्रमुख नियुक किया- निसाबा
• जिस कम्पनी ने भारतीय बाजार में रक्त कैंसर पीड़ितों के लिए जेनेरिक दवा प्रस्तुत की- नैटको फार्मा
• अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एफ बी आई के निदेशक को सही तरीके से काम न करने के आरोप में बर्खास्त किया, उनका जो नाम है- जेम्सन कॉमी
Don't Forget to Read Current Affairs in Hindi from 26th March to 1st April 2017
• जिन्होंने मई 2017 को भारतीय पर्वतारोही संगठन से सतोपंथ पर्वत हेतु चार स्वच्छ हिमालय पर्वतारोहण दल एवं एक चिकित्सा पर्वतारोहण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- विजय गोयल
• त्यागराज स्टेडियम में आयोजित गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में 10 मई 2017 को देश भर से आए जितने एथलीटों का चयन किया गया- सात
• भारत के हरप्रीत सिंह ने 10 मई 2017 को एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?