Current Affairs in Hindi of 22nd May

• वह भारतीय महिला पर्वतारोही जिसने पांच दिन में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया - अंशु जमसेन्पा


• नासा के वैज्ञानिकों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और अंतरिक्ष वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम को सम्मान देते हुए एक बैक्टीरिया का यह नाम रखा है - सोलीबैकिलस कलामी
Current Affairs in Hindi of 19th May
• वर्ष 2017 का फेडरेशन कप निम्नलिखित में से किस टीम ने जीता – बेंगलुरु एफसी [Bangalore]
• वह महिला खिलाड़ी जिसने 2017 का इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल ख़िताब जीता - इलीना स्वितोलिना
• आईपीएल-10 के फाइनल मुकाबले के बाद इस खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया - क्रुणाल पांड्या
• जिस प्रदेश में सरकार ने सरकारी योजनाओं से अल्पसंख्यक कोटा समाप्त करने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश
• राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की गई. एनआईए की पूछताछ का मुख्य विषय है- पडोसी देर्शों से पत्थरबाजों को आर्थिक मदद
Weekly Current Affairs in Hindi from 15th May to 22nd May 2017
• भारत ने पर्यटन के क्षेत्र में विश्व रैंकिंग में 16 स्थानों की छलांग लगाई. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन यूएनडब्यू टीओ के अनुसार, 2014 और 2015 में भारत जिस पायदान पर था- 24वें
• केंद्र सरकार के जिस मंत्री ने एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को मुंबई से हरी झंडी दिखाई- रेल मंत्री सुरेश प्रभु [Mumbai]
• ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट में फाइल किए गए एफिडेविट में बोर्ड ने निकाह कराने वाले काजियों को सलाह दी है- दूल्हों को तीन तलाक का इस्तेमाल न करने की

• भारतीय पुरुषों ने तीरंदाज़ी वर्ल्ड कप के कम्पाउंड टीम इवेंट में जिस देश को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता- कोलंबिया
• हसन रूहानी दूसरी बार जिस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं- ईरान
• अमेरिका और जिस देश ने 110 अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किये हैं- सऊदी अरब
• संवाद और विकास के लिए विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस मई माह की जिस तारीख को मनाया जाता है- 21 मई
• जिस भारतीय छात्र ने अमेरिका में वर्ष 2017 का इंटेल इंटरनेशनल साइंस अवार्ड जीता है- प्रशांत रंगनाथन

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?