Current Affairs in Hindi of 24th May

• हॉलीवुड की जेम्स बॉन्ड फिल्म द स्पाई हू लव्ड मी में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता जिनका हाल ही में निधन हो गया – रोजर मूर
मध्य प्रदेश सरकार ने भारत में हैप्पीनेस इंडेक्स बनाने के लिए इस तकनीकी संस्थान के साथ समझौता किया – आईआईटी खड़गपुर
Current Affairs in Hindi of 23rd May• राजीव गांधी हत्याकांड के अभियुक्तों की मदद करने के आरोपी इस तांत्रिक का हाल ही में निधन हो गया – चंद्रास्वामी
• भारत का वह स्थान जहां दुर्लभ प्रजाति के इंडियन स्कीमर के प्रजनन स्थल की खोज की गयी – इलाहाबाद
• नील आर्मस्ट्रांग के सहयोगी रहे इस अन्तरिक्ष यात्री द्वारा चांद की सतह पर खींची गयी उनकी फोटो की नीलामी किया जाना तय किया गया है – बज़ एल्ड्रिन
• देसी गायों के संरक्षण हेतु तत्काल नीति तैयार करने हेतु केंद्र सरकार को जिस संस्था ने निर्देशित किया- राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल
• किसानों के डिजिटल लेनदेन हेतु किसानों की जिस संस्था ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड का शुभारम्भ किया- इफको
• केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक के पद पर जिस व्यक्ति को नियुक्त किया- सैय्यद जफर इस्लाम
• खादी उत्पादों की बिक्री हेतु खाड़ी ग्रामोद्योग ने जिस कम्पनी के साथ समझौता किया- आदित्य बिड़ला फैशन
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमवाई) के तहत चालू वित्त वर्ष 2017-18 में शहरों में जितने लाख घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया- 12
• भारत ने मिसाइल और डिफेंस सिस्टम्स की खरीद के लिए जिस देश की एयरोस्पेस इंडस्ट्री के साथ 630 मिलियन डॉलर का रक्षा समझौता किया है- इजरायल


• जिस राज्य सरकार ने कैब में स्पीड गवर्नरों को स्थापित करना अनिवार्य कर दिया है- दिल्ली
• वह देश जिसने डिफेंडिंग चैंपियन कनाडा को 2-1 से मात देकर 10वीं बार आइस हॉकी विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है- स्वीडन
Weekly Current Affairs in Hindi from 15th May to 22nd May 2017• स्काउट्स एंड गाइड्स पर बनी उच्च स्तरीय समिति की अध्यक्षता जिसने की- हरीश मल्होत्रा
• भारत ने दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कुल जितने स्वर्ण पदक जीते- 10

Comments

Popular posts from this blog

Weekly Current Affairs in Hindi 22nd June to 29th June 2000

Current Affairs in Hindi Language 27th April 2020

Weekly Current Affairs in Hindi from 3th Dec to 9th Dec 2018