Current Affairs in Hindi of 25th May

• वह विभाग जिसने केंद्र सरकार को विमानों में इन्टरनेट सुविधा देने का आग्रह किया गया है – दूरसंचार विभाग
• वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम द्वारा जारी विश्व के सबसे अधिक भीड़ वाले शहरों में भारत का यह शहर दूसरे स्थान पर है – मुंबई
• वह कम्पनियां जिन्हें नवाचार करने पर 'पंडित दीनदयाल कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार' प्रदान किया जायेगा - स्टार्टअप कंपनियां
• इन्हें हाल ही में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का सचिव नियुक्त किया गया – अनुराग त्रिपाठी
Weekly Current Affairs in Hindi from 17th April to 23rd April 2017• नये नियमों के अनुसार, कितने वर्ष पुरानी कम्पनी को स्टार्टअप श्रेणी में रखा जा सकता है – सात वर्ष
• आईओसी में सरकार की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने हेतु गोल्डमैन साक्स और सिटीग्रुप सहित जितने मर्चेंट बैंकरों का चयन किया गया- पांच
• संजय मित्रा ने 25 मई 2017 को रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने जिस वरिष्ठ अधिकारी का स्थान लिया- जी. मोहन कुमार
• गूगल ने निम्न में से जिसको इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया- राजन आनंदन
• निम्न में से किस संस्था ने बूचड़खानों पर अपनी नीति स्पष्ट करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया- इलाहाबाद उच्च न्यायालय

• अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार खाने में जिस चीज का प्रयोग करने से ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद मिल सकती है- बींस
• जिस मंत्रालय ने दिल्ली में ‘मलिन बस्ती को गोद लेना’ पहल की शुरूआत की है- खेल मंत्रालय
Current Affairs in Hindi of 24th May• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अक्षय ऊर्जा के लिए जितने करोड़ रुयये के कार्बन बांड जारी किए जाने हेतु अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है- 2,360 करोड़ रुयये
• राष्ट्रीय जल मार्ग हेतु केंद्रीय सड़क निधि से जितने प्रतिशत फंड आवंटन को मंजूरी दी गयी है- 2.5%
• जिस राज्य सरकार ने राज्य भर में गांवों और जिलों में खुले में शौच को रोकने हेतु ‘गुड मॉर्निंग’ दस्ते तैयार करने का निर्णय लिया है- महाराष्ट्र सरकार

Comments

Popular posts from this blog

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Current Affairs in Hindi Language from 2nd April to 8th April 2017