Current Affairs in Hindi of 3rd May

• वह संस्था जिसके द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी विभागों द्वारा 13.5 करोड़ लोगों के आधार डाटा सार्वजनिक किये जाने की जानकारी प्रकाशित की गयी – सीआईएस


• भारतीय सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल के नए ब्लॉक-तीन संस्करण का सफल परीक्षण किया – ब्रह्मोस
• ह्यूस्टन फ़िल्म फेस्टिवल में शबाना आज़मी एवं सतिंदर सरताज अभिनीत जिस फिल्म को पुरस्कृत किया गया – द ब्लैक प्रिंस
Read Current Affairs in Hindi of 2nd May
• 03 मई को मनाये जा रहे विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का यूनेस्को द्वारा निर्धारित विषय है - क्रिटिकल माइंडस फॉर क्रिटिकल टाइम्स
• वह विभाग जिसकी महिला कैडेट्स को एक विशेष सर्टिफिकेट हासिल होने के बाद सीधे वायुसेना में प्रवेश की अनुमति दी गयी – एनसीसी
• कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 21 सदस्यीय लोक लेखा समिति के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, वह जिस नेता का स्थान ग्रहण करेंगे- के वी थॉमस
• केन्द्र सरकार ने सूखा राहत के रूप में राजस्थान प्रदेश को जितने करोड़ रूपये की राशि मंजूर की- पांच अरब 88 करोड़
• पैन कार्ड को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड से लिंक करने के मामले में केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में जो स्पष्टीकरण दिया- पैन कार्ड के दुरुपयोग को रोकना
• देश में जिस राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर से करने की घोषणा की- मध्य प्रदेश
• युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हाल ही में जिस केन्द्रीय मंत्री ने विद्या वीरता अभियान का शुभारम्भ किया- प्रकाश जावड़ेकर

• जापान ने जिस देश के आपूर्ति पोत की रक्षा हेतु सबसे बड़ा युद्धपोत भेजा है- अमेरिका
Weekly Current Affairs in Hindi from 17th April to 23rd April 2017
• जिस राज्य की सरकार ने खनिज परिवहन के वाहनों हेतु जीपीएस इंस्टालेशन अनिवार्य किया है- ओडिशा
• रामानुजचार्य की 1000वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने स्मारक स्टाम्प जारी किया है. रामानुजचार्य जिस संप्रदाय को मानने वाले थे- वैष्णव
• भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मई 2017 को जारी हुई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी-20 टीमों की वैश्विक रैंकिंग में फिसलकर जितने स्थान पर पहुंच गया है- चौथे
• सौम्यजीत घोष ने वर्ष 2017 आईटीटीएफ चैलेंज चिली ओपन में एकल और युगल दोनों वर्गों में जो पदक हासिल किया है- स्वर्ण पदक

Comments

Popular posts from this blog

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Current Affairs in Hindi Language from 2nd April to 8th April 2017