Current Affairs in Hindi of 5th May

• फीफा द्वारा जारी रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम का स्थान है – 100वां


• इन्हें हाल ही में भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है - ब्रज बिहारी कुमार
• मोबाइल टॉवर से निकलने वाली विकिरण का पता लगाने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार किया गया पोर्टल – तरंग
Read Current Affairs in Hindi for 5th May
• वह संस्था जिसके द्वारा विश्व पासवर्ड दिवस के अवसर पर जारी की गयी सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में 98.8 प्रतिशत शहरी बच्चे इंटरनेट का उपयोग करते हैं – टेलीनॉर इंडिया
• समुद्री एवं विभिन्न कृषि उत्पादों के व्यापार को गति देने के लिए बनाई गई नई फूड प्रोसेसिंग योजना का क्या नाम है - संपदा
• अमरीका में प्रतिनिधिसभा ने स्वास्थ्य संबंधी ओबामा केयर कानून को निरस्त करके और उसकी जगह नए विधेयक को मंजूरी दी, विधेयक का जो नाम है- रिपब्लिकन स्वास्थ्य सेवा
राजस्थान उच्च न्यायालय ने पशुओं की तस्करी रोकने हेतु राज्य सरकार को जो निर्देश दिया- टोल प्लाजा पर स्कैनर लगाने
• देश के दो लाख आबादी वाले शहरों की स्वच्छता में अंबिकापुर शहर नंबर वन बन गया, यह जिस राज्य में स्थित है- छत्तीसगढ़
• केंद्र सरकार ने उद्दंड/उपद्रवी यात्रियों को हवाई यात्रा से रोकने संबंधी संशोधनों का प्रारूप के तहत ऐसे यात्रियों पर जितनी अवधि का प्रस्ताव किया है- तीन महीने से लेकर आजीवन प्रतिबंध
• जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ने नई पेंशन नीति लागू करने की घोषणा की- झारखंड

• आंध्र प्रदेश पावर परियोजना के लिए एआईआईबी ने जितने मिलियन डॉलर का अनुदान दिया- 160 मिलियन डॉलर
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईटीडीसी के जिन तीन शहरों में स्थित होटलों के विनिवेश को मंजूरी दे दी है- भोपाल, भरतपुर, गुवाहाटी
• केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने नए बदलावों की घोषणा करते हुए एकल पुरस्कारों की संख्या 25 और संगठन पुरस्कारों की संख्या जितनी कर दी है- 10
• बैंकों को फंसे कर्ज (एनपीए) के संकट से उबारने हेतु सरकार जो उपाय करने जा रही है- नया अध्यादेश लाया जाएगा.
• कैबिनेट ने भारत और जिस देश के बीच रेल सेफ्टी से जुड़े समझौते को मंजूरी दे दी है- जापान

Comments

Popular posts from this blog

Weekly Current Affairs in Hindi 22nd June to 29th June 2000

Current Affairs in Hindi Language 27th April 2020

Weekly Current Affairs in Hindi from 12th to 17th June 2017