Current Affairs in Hindi of 9th May


• वह देश जिसने भारत से मतभेदों को दूर करने एवं रिश्तों को गहरा करने के लिए चार सूत्री पहल का प्रस्ताव किया है- चीन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर जिस फल की एक प्रजाति का नाम 'योगी' रखा गया है- आम
• भारत नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की 156वीं जयंती के अवसर पर जिस देश में 8 मई से 12 मई तक टैगोर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन कर रहा है- मिस्र
Read Current Affairs of 5th May in Hindi
• वह खिलाड़ी जिसने कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर इस्तांबुल ओपन खिताब जीता है- मारिन सिलिक
• भारत ने ग्रैंड प्रिक्स ऑफ लिबरेश्न प्लेजेन शूटिंग चैम्पिनयशिप में जितने पदक जीते हैं- 7
• भारत और जिस देश ने 8 मई 2017 को एशियाई क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच अपने रक्षा सहयोग को मजबूत करने की योजना की पुष्टि की- जापान
• भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन की दरों में कितने प्रतिशत तक की कटौती की- 0.25%
Read Current Affairs in Hindi for 8th May
• जॉर्डन, अमेरिका के मध्य जिस सैन्य अभ्यास को प्रारम्भ किया गया- ईगर लायन
• प्रसिद्ध पाकिस्तानी उस्ताद रईस खान ने कराची में 6 मई 2017 को निधन हो गया. वे जिस पेशा से जुड़े हुए थे- सितार वादक
• वह देश जिसे संयुक्त राष्ट्र के मानव बस्ती कार्यक्रम ‘संयुक्त राष्ट्र- पर्यावास’ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया – भारत


• केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा एशियाई विकास बैंक से भारत के इस शहर में क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया गया – दिल्ली
• वह राज्य जिसमें प्रत्येक घर को एक स्मार्ट हाउस आईडी प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी – हरियाणा
• एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जारी किये गये शुभंकर को का नाम – ऑली
• संडे टाइम्स रिच लिस्ट-2017 के अनुसार श्रीचंद एवं गोपीचंद पहले स्थान पर हैं. दोनों हिंदुजा भाइयों की कुल संपत्ति इतनी आंकी गयी - 16.2 बिलियन पौंड
• भारतीय नौसेना के दो युद्धपोतों आईएनएस मुंबई एवं आईएनएस आदित्य ने इस देश की बंदरगाह का दौरा किया – मिस्र

Comments

Popular posts from this blog

Weekly Current Affairs in Hindi 22nd June to 29th June 2000

Current Affairs in Hindi Language 27th April 2020

Weekly Current Affairs in Hindi from 3th Dec to 9th Dec 2018