Current Affairs in Hindi 2nd June 17

• इन्हें हाल ही में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया – तपन राय

• इन्हें हाल ही में फिलीपिंस में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – जयदीप मजुमदार
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका को अलग करने की घोषणा की - पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता
• माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन की कंपनी एरोस्पेस द्वारा बनाये गये विश्व के सबसे बड़े विमान का नाम है – रॉक
• भारत और रूस के मध्य हुए पांच समझौतों के तहत भारत का वह स्थान जहां रूस द्वारा परमाणु उर्जा संयंत्र की ईकाई स्थापित करने में सहायता की जाएगी – कुडनकुलम
हरियाणा राज्य सरकार ने हाल ही में जिस मेट्रो लाइन परियोजना को स्वीकृति प्रदान की- दिल्ली से सोनीपत
• जिस देश ने अमेरिका संचालित जीपीएस का पूरक उपग्रह सटीक ‘स्थिति निर्धारण प्रणाली’ हेतु लांच किया- जापान
• हाल ही में आधार डेटा लीक होने के कई मामले सामने आने के बाद जिस ने आधार डेटा की सुरक्षा हेतु नई गाइडलाइन्स जारी की- इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्रालय
• जिन दो कंपनियों के मर्जर को सेबी, बीएसई और एनएसई की तरफ से स्वीकृति प्रदान की गई- भारती एयरटेल और टेलिनॉर

• कृषि वैज्ञानिक का क्या नाम है जिन्हें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया- डॉ. बी.आर. छीपा
• जिस केंद्रीय मंत्री को डब्ल्यूएचओ द्वारा ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
• जिस देश के विदेश मंत्री को यूएन महासभा का अगला अध्यक्ष चुना गया है- स्लोवाकिया
• भारतीय व्यापार सेवा अधिकारियों के ऑनलाइन व्यापार के लिए जो सेवा शुरू की गयी है- स्पैरो-आईटीएस
• भारत की सबसे पुरानी रेलगाड़ियों में से एक पंजाब मेल ने 1 जून 2017 को अपने परिचालन के जितने वर्ष पूरे कर लिए- 105 वर्ष
• मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष में जितना प्रतिशत से बढ़ने का अनुमान लगाया गया- 7.5 प्रतिशत

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?