Current Affairs in Hindi 31st May 17

• जिस राज्य पुलिस द्वारा साइकिल गश्ती दल के पहले चरण में 65 साइकिलों को गश्त के लिए लाया गया है – दिल्ली पुलिस

• वह राज्य जिसने राज्य में प्लास्टिक की खरीद या बेच पर 5000 रुपये जुर्माना लगाने की घोषणा की – गोवा
• वह देश जिसने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के जवाब में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल प्रतिरोधक प्रणाली (आईसीबीएम) का सफल परीक्षण किया – अमेरिका
• वह एकमात्र भारतीय क्रिकेटर जिन्हें आईसीसी द्वारा जारी टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त हुआ – विराट कोहली
• केंद्र सरकार द्वारा इतनी मुद्रा का नया नोट जारी करने की घोषणा की गयी – एक रुपये
• जिस प्रदेश के हाई कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने का सुझाव दिया- राजस्थान
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने जेएनपीटी की संपर्क सुविधा बढाने हेतु 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया- नितिन गडकरी
• ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने हेतु जिस राज्य सरकार ने नीम, पीपल व बरगद के वृक्षों के रोपण को प्राथमिकता देने का निर्णय किया- हरियाणा
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के सेवानिवृत की आयु सीमा को 62 साल कर दिया. पूर्व में यह सेवानिवृत की आयु सीमा जितनी थी- 60 वर्ष

• फिल्म दंगल चीन में 1000 करोड़ रूपये का कारोबार करने वाली 33वीं फिल्म बन गई. इस फिल्म में मुख्य किरदार जिस अभिनेता ने अदा किया- आमिर खान
• जिस स्थान पर भारत का पहला डिजिटल सेनेटरी पैड बैंक लॉन्च हुआ है- मुंबई
• विश्व तंबाकू निषेध दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 31 मई
• सुप्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म-निर्माता दासरी नारायण राव का 30 मई 2017 को निधन हो गया. वे मुख्यत: जिस भाषा में फिल्म बनाने के लिए जाने जाते थे- तेलुगु
• जिस मंत्रालय ने जनवरी 2018 में ‘डीप ओशन मिशन’ का शुभारंभ करने के लिए तैयार है- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
• मैनुअल एंटोनियो नोरिगा का 29 मई 2017 को निधन हो गया. वे जिस देश के भूतपूर्व तानाशाह थे- पनामा

Comments

Popular posts from this blog

Weekly Current Affairs in Hindi 22nd June to 29th June 2000

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?

Current Affairs in Hindi Language 27th April 2020