Current Affairs in Hindi for 15th June

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में पहले से हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- बांग्लादेश

• विश्व बैंक ने जिस देश की कमजोर होती जा रही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 500 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है- अफगानिस्तान
• जिस राज्य के नालंदा जिले के जल संरक्षण के एक मॉडल को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चुना गया है- बिहार
• रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने टैंक भेदी जिस मिसाइल का राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया है- नाग
• अडानी ने जिस राज्य में 315 करोड़ रुपये के सोलर पीवी प्लांट की स्थापना की है- उत्तर प्रदेश
• वेरिज़न ने जिस कंपनी के अधिग्रहण को लगभग 4.5 अरब डॉलर में पूरा करने की घोषणा की है- याहू
Read Current Affairs of 16th June in Hindi• हाल ही में आरबीआई ने नई सीरीज मे 500 के नोट जारी किए. 500 रुपए के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का यह अक्षर लिखा हुआ है- ए
• ऑसिन्डेक्स-17 संयुक्त अभ्यास भारत और जिस देश के बीच आयोजित हो रहा है- ऑस्ट्रेलिया
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि सहयोग पर आधारित भारत और जिस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी- फिलिस्तीन

• जिस मंत्रालय ने सघन दस्त‍ नियंत्रण पखवाड़े (आईडीसीएफ) का शुभारंभ किया- स्वास्थ्य मंत्रालय
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच युवा मामले पर आधारित सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- आर्मेनिया
• सौरमंडल का सबसे पुराना ग्रह है- बृहस्पति
• जिस आइआइटी संस्थान ने रेशम से ‘फोटो डिटेक्टर’ बनाया- आइआइटी खड़गपुर
• भारत के रक्षा मंत्रालय ने जिस देश से 6500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा रद्द किया- अमेरिका
• वह सरकार जिसने हाल ही में किसानों के लिए ऑनलाइन पशु बाजार का शुभारंभ किया- तेलंगाना सरकार

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Why Do You Need The Best pandit in Ujjain for Mangal Dosh

Weekly Current Affairs in Hindi from 20th to 25th April 2020