Current Affairs in Hindi for 20th June

वह पड़ोसी देश जिसके साथ व्यापारिक संबंध मजबूत बनाने के लिए पहली बार हवाई कॉरिडोर स्थापित किया गया – अफगानिस्तान
भारत से पहले संयुक्त राष्ट्र के टीआईआर कन्वेंशन के साथ जुड़ चुके देशों की संख्या है – 70
भारत ने इन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश के एक अन्य कार्यकाल के लिए नामांकित किया – दलवीर सिंह
लॉकहीड मार्टिन के साथ इस भारतीय कंपनी ने एफ-16 लड़ाकू विमानों को भारत में बनाये जाने के लिए समझौता किया – टाटा ग्रुप
नासा ने हाल ही में पृथ्वी के आकार वाले इतने गृहों का पता लगाया है – 10
जीएसटी लागू करने के लिए आजादी के बाद पहली बार यह कदम उठाया जायेगा - आधी रात को संसद सत्र का आयोजन
वह राज्य जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सबसे अधिक सड़कें बनाने के लिए पुरस्कार दिया गया – बिहार
वह देश जिसने 2045 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य तक पहुंचने का संकल्प लिया – स्वीडन
माध्यमिक समायोजन के प्रावधानों को संचालित करने के लिए सीबीडीटी द्वारा सूचित किया गया नियम – नियम 10सीबी
20 जून को मनाये जाने वाले शरणार्थी दिवस की शुरुआत हुई थी – दिसंबर 2000 में

इन्हें हाल ही में बेल्जियम और ईयू में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - गायत्री आई इस्सर कुमार
वह राज्य जहां हाल ही में वाहनों में कूड़ादान लगाने की योजना शुरू की गई है – उत्तराखंड
वह देश जिसके साथ भारत ने हेलिकॉप्टर सौदा रद्द करने की घोषणा की – अमेरिका
अमेरिका के गवर्नर का चुनाव लड़ने वाली अमेरिका की पहली अश्वेत महिला हैं – स्टेसी अबराम
इन्हें हाल ही में इटली में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – रीनत संधू
ऐतिहासिक इमारतें | Aaitihasik Imarat | भारत के ऐतिहासिक स्थल

Comments

Popular posts from this blog

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018