Weekly Current Affairs in Hindi from 29th May to 3rd June 2017

• कवि एस. अब्दुल रहमान का 2 जून 2017 को निधन हो गया. वे जिस भाषा के बेहद प्रतिष्ठित रचनाकार थे- तमिल
• जिस राज्य सरकार ने नौकरी चाहने वालों और नियोक्ता के लिए वेब पोर्टल की शुरुआत की- महाराष्ट्र सरकार
• भारत और जिस देश ने कुडनकुलम में परमाणु संयंत्र की दो इकाइयों के लिए महत्वपूर्ण करार किया है- रूस
• इन्हें हाल ही में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया – तपन राय
• इन्हें हाल ही में फिलीपिंस में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – जयदीप मजुमदार
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका को अलग करने की घोषणा की - पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता
• माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन की कंपनी एरोस्पेस द्वारा बनाये गये विश्व के सबसे बड़े विमान का नाम है – रॉक
• भारत और रूस के मध्य हुए पांच समझौतों के तहत भारत का वह स्थान जहां रूस द्वारा परमाणु उर्जा संयंत्र की ईकाई स्थापित करने में सहायता की जाएगी – कुडनकुलम
हरियाणा राज्य सरकार ने हाल ही में जिस मेट्रो लाइन परियोजना को स्वीकृति प्रदान की- दिल्ली से सोनीपत
• जिस देश ने अमेरिका संचालित जीपीएस का पूरक उपग्रह सटीक ‘स्थिति निर्धारण प्रणाली’ हेतु लांच किया- जापान
• हाल ही में आधार डेटा लीक होने के कई मामले सामने आने के बाद जिस ने आधार डेटा की सुरक्षा हेतु नई गाइडलाइन्स जारी की- इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्रालय
• जिन दो कंपनियों के मर्जर को सेबी, बीएसई और एनएसई की तरफ से स्वीकृति प्रदान की गई- भारती एयरटेल और टेलिनॉर
• कृषि वैज्ञानिक का क्या नाम है जिन्हें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया- डॉ. बी.आर. छीपा
• जिस केंद्रीय मंत्री को डब्ल्यूएचओ द्वारा ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
• जिस देश के विदेश मंत्री को यूएन महासभा का अगला अध्यक्ष चुना गया है- स्लोवाकिया
• भारतीय व्यापार सेवा अधिकारियों के ऑनलाइन व्यापार के लिए जो सेवा शुरू की गयी है- स्पैरो-आईटीएस
• भारत की सबसे पुरानी रेलगाड़ियों में से एक पंजाब मेल ने 1 जून 2017 को अपने परिचालन के जितने वर्ष पूरे कर लिए- 105 वर्ष
• मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष में जितना प्रतिशत से बढ़ने का अनुमान लगाया गया- 7.5 प्रतिशत
• हाल ही में इन्हें चीन में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - टेरी ब्रांस्टैंड
• जनवरी 2017 से मार्च 2017 के मध्य भारत की जीडीपी दर रही – 6.1 प्रतिशत
• प्रधानमंत्री मोदी की स्पेन यात्रा के दौरान इस स्पेनिश संस्थान के साथ भारतीय विदेश सेवा संस्थान ने समझौता किया - डिप्लोमैटिक एकेडमी ऑफ स्पेन

• प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट द्वारा जारी जानकारी के अनुसार पिछले 3 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने इतने देशों की यात्रा की है – 45
• एशियाई विकास बैंक ने इस भारतीय बैंक के साथ सौर पैनल लगाए जाने हेतु 100 मिलियन डॉलर का समझौता किया – पंजाब नेशनल बैंक
• अमूल ने चारा एकड़ आकलन के लिए जिस संस्थान के साथ समझौता किया है- इसरो
• बीसीसीआई के प्रशासक समिति पद से जिसने हाल ही में इस्तीफा दिया- रामचंद्र गुहा
• आडिट एवं वित्तीय परामर्श कंपनी डेलायट के अनुसार दूसरा सबसे जटिल कर व्यवस्था वाला देश जो है- भारत
• संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने रोहिन्ग्या मुसलमानों के खिलाफ मानवाधिकार हनन मामलों की जाँच हेतु एक 3-सदस्यीय जाँच समिति गठित करने की घोषणा की. इस समिति में भारत की जिस प्रमुख वकील को शामिल किया गया है- इंदिरा जयसिंह
• जिसने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्याक्ष और सदस्यों की नियुक्तियों को मंजूरी दी- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
• देश की सबसे बड़ी ईंधन विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने जिसको कम्पनी का चेयरमैन नियुक्त किया है- संजीव सिंह
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया. दोनों देशों का यह जो शिखर सम्मेलन है- 18वें
• नासा ने वर्ष 2018 में जहाँ पर विश्व का पहला मिशन आरम्भ करने की घोषणा की- सूर्य
• मिजोरम में चक्रवाती तूफान के कारण लगातार बारिश और आंधी से कई मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्तो हो गए तथा बिजली आपूर्ति और संचार नेटवर्क में बाधा आई, तूफ़ान का यह नाम है- मोरा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस सहित जितने देशों की यात्रा पर विदेश गए हैं- चार
• जिस राज्य पुलिस द्वारा साइकिल गश्ती दल के पहले चरण में 65 साइकिलों को गश्त के लिए लाया गया है – दिल्ली पुलिस
• वह राज्य जिसने राज्य में प्लास्टिक की खरीद या बेच पर 5000 रुपये जुर्माना लगाने की घोषणा की – गोवा
• वह देश जिसने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के जवाब में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल प्रतिरोधक प्रणाली (आईसीबीएम) का सफल परीक्षण किया – अमेरिका
• वह एकमात्र भारतीय क्रिकेटर जिन्हें आईसीसी द्वारा जारी टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त हुआ – विराट कोहली
• केंद्र सरकार द्वारा इतनी मुद्रा का नया नोट जारी करने की घोषणा की गयी – एक रुपये
• जिस प्रदेश के हाई कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने का सुझाव दिया- राजस्थान
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने जेएनपीटी की संपर्क सुविधा बढाने हेतु 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया- नितिन गडकरी
• ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने हेतु जिस राज्य सरकार ने नीम, पीपल व बरगद के वृक्षों के रोपण को प्राथमिकता देने का निर्णय किया- हरियाणा
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के सेवानिवृत की आयु सीमा को 62 साल कर दिया. पूर्व में यह सेवानिवृत की आयु सीमा जितनी थी- 60 वर्ष
• फिल्म दंगल चीन में 1000 करोड़ रूपये का कारोबार करने वाली 33वीं फिल्म बन गई. इस फिल्म में मुख्य किरदार जिस अभिनेता ने अदा किया- आमिर खान
• जिस स्थान पर भारत का पहला डिजिटल सेनेटरी पैड बैंक लॉन्च हुआ है- मुंबई(Mumbai)
• विश्व तंबाकू निषेध दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 31 मई
• सुप्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म-निर्माता दासरी नारायण राव का 30 मई 2017 को निधन हो गया. वे मुख्यत: जिस भाषा में फिल्म बनाने के लिए जाने जाते थे- तेलुगु
• जिस मंत्रालय ने जनवरी 2018 में ‘डीप ओशन मिशन’ का शुभारंभ करने के लिए तैयार है- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
• मैनुअल एंटोनियो नोरिगा का 29 मई 2017 को निधन हो गया. वे जिस देश के भूतपूर्व तानाशाह थे- पनामा
• वह अभिनेता जिन्हें शौचालय के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए 'दरवाज़ा बंद' नाम से एक अभियान का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया – अमिताभ बच्चन
• वह देश जहां विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन का निर्माण किया जा रहा है – चिली
• वह राज्य जहां के डाइलोंग गांव को जैवविविधता विरासत स्थल के रूप में घोषित किया गया – मणिपुर
• इन्हें हाल ही में वर्ष 2016 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – सत्यव्रत राउत
• वह अमेरिकी संस्था जिसके द्वारा ड्रोन की सुरक्षित लैंडिंग के लिए तकनीक का विकास किया जा रहा है – नासा
• केन्द्र सरकार ने सोलर पैनल संबंधी इक्विपमेंट्स पर जीएसटी के तहत 5% टैक्स लागू किया है. पूर्व में सोलर पैनल के सामान पर जितने प्रतिशत जीएसटी प्रस्ताव था- 18%
• विश्व बैंक द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया - 7.2%
• टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर को जिस क्रिकेट संघ ने सीनियर और अंडर-23 पुरुष टीम हेतु चयन समिति का अध्यक्ष (मुख्य चयनकर्ता) नियुक्त किया- मुंबई क्रिकेट संघ
• 30 मई 2017 को जिस राज्य का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है- गोवा
• ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों के अलावा बंगलादेश में चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की गई है, उस तूफ़ान का नाम है- मोरा
• दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) का नया कुलाधिपति जिसे नियुक्त किया गया- डॉ. नजमा हेपतुल्लाह
• जिस राज्य की सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की है- हरियाणा
• जिस देश ने चीन को हराकर चौथी बार सुदीरमन कप अपने नाम कर लिया- दक्षिण कोरिया
• वह केंद्रीय मंत्री जिसने रैगिंग से निपटने हेतु यूजीसी एप की शुरूआत की- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर
• जिस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा निर्माताओं को लाइसेंस देने का अधिकार प्राप्त हो गया है- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
दिल्ली मेट्रो द्वारा आरंभ की गयी हेरिटेज लाइन में कुल स्टेशनों की संख्या है – तीन
• भारत ने मॉरिशस के साथ किये चार समझौतों में मॉरिशस को जितनी राशि ऋण के रूप में देने का समझौता किया – 500 मिलियन डॉलर
• भारतीय अभिनेत्री जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने पर दादा साहब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड हेतु चयनित किया गया - प्रियंका चोपड़ा
• वह खिलाड़ी जिसने मोनाको ग्रां प्री-2017 फार्मूला वन ख़िताब जीता – सेबेस्टियन वेटेल
• वह स्थान जहां देश का पहला वैमानिकीय परीक्षण रेंज आरंभ किया गया – चित्रदुर्गा (Chitradurga)
• विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत में पर्यावरण हित में जिस अभियान के शुभारम्भ की घोषणा की- कचरा प्रबंधन
• जिस राज्य में वर्षा और ओलावृष्टि से 27 लोगों की मृत्यु हो गयी- बिहार
• जिस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा उपकरण निर्माताओं को लाइसेंस प्रदान करने की अनुमति प्रदान की- वाणिज्य मंत्रालय
• भरतीय तलवार बाज का नाम है, जिसने आइसलैंड में तुरनेाई सेटेलाइट तलवारबाजी चैम्पियनशिप की सैबे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता- सी ए भवानी देवी
• विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 मई 2017 से जिस शहर में आयोजित की जा रही है - डुसेलडोफ
• आर्सनल ने जिस टीम के खिलाफ एफए कप के फाइनल में जीत दर्ज कर 13वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है- चेल्सी
• डब्ल्यूएचओ ने भारत के जिस राज्य में पहले तीन जीका वायरस के मामलों की पुष्टि की है- गुजरात
• नाटो का 28वां शिखर सम्मेलन जिस स्थान पर संपन्न हुआ है- ब्रुसे
• जिस देश में विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है- चिली
• जिस राज्य की सरकार ने जापानी एन्सेफलाइटिस का उन्मूलन करने का अभियान शुरू किया है- उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?