Current Affairs in Hindi of 27th April

• आईसीसी के साथ प्रशासन और राजस्व के ढांचे में बदलाव के लिए हुई वोटिंग में बीसीसीआई को 10 में से इस एक देश ने समर्थन दिया – श्रीलंका

• वह राज्य जहां उच्च न्यायालय ने बिल न चुका पाने की अवस्था में रोगियों को बंधक न बनाकर रखने का आदेश सुनाया – दिल्ली उच्च न्यायालय
Current Affairs in Hindi of 26th April
• इन्हें हाल ही में सीआरपीएफ के महानिदेशक पद पर स्थायी रूप से नियुक्त किया गया - राजीव राय भटनागर
• वह भारतीय किशोरी जिसे वर्ष 2017 का मिस टीन यूनिवर्स पुरस्कार दिया गया – सृष्टि कौर
• बॉलीवुड फिल्म दयावान के प्रसिद्ध कलाकार जिनका हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया – विनोद खन्ना
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को 'उड़ान' योजना का शुभारम्भ किया. यह योजना जिस शहर से आरम्भ की गयी- शिमला
Weekly Current Affairs in Hindi from 17th April to 23rd April 2017
• जिन दो देशों ने आर्थिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- भारत और श्रीलंका
• जिस देश के राष्ट्रपति ने आम जनता के लिए नये टैक्स प्लान पेश किया- अमेरिका
• साइप्रस के राष्ट्रपति भारत की पांच दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे, उनका जो नाम है- निकोस एनास्टासियादेस

• ग्रिड संयोजित नेट मीटरिंग के आधार पर संचालित पहला सौर संयंत्र जिस प्रदेश में स्थापित किया गया- मध्य प्रदेश
• वह बैंक जिसने विलय और अधिग्रहण के नए नियमों का मसौदा जारी किया- भारतीय रिजर्व बैंक
• भारत ने यूएस ओपन कराटे चैंपियनशिप में जितने पदक जीते हैं- 16
Read Weekly Current Affairs in Hindi from 10th April to 15th April 2017
• उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की यात्रा के दौरान भारत और जिस देश के बीच तीन समझौते हुए हैं- अर्मेनिया
• जिस राज्य के पर्यटन विकास निगम ने एतिहाद एयरवेज और जेट एयरवेज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- महाराष्ट्र
• वह संस्था जिसने कमोडिटी ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करने की मंजूरी दी- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Current Affairs in Hindi for 6th December 2018

Why It Is Important To Get The Best Pandit In Ujjain For Kaal Sarp Dosh?