Weekly Current Affairs in Hindi from 5th to 11th June 2017

• हामिद दलवाई की पत्नी तथा प्रसिद्ध समाजसेविका जिनका हाल ही में पुणे में निधन हो गया - मेहरुन्निसा दलवाई
• वह खेल जिसे मंजूरी देने के लिए केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पशु क्रूरता रोकथाम (कर्नाटक संशोधन) विधेयक-2017 पारित किया – कंबाला
• कनाडा के इस लेखक की पुस्तक “हू हैज़ सीन द विंड” हाल ही में 52 वर्ष बाद लाइब्रेरी में लौटाई गयी – डब्ल्यू ओ मिशेल
• रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में इस जोड़ीदार के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स ख़िताब जीता - गैब्रियला डाब्रोवस्की
• बीजिंग में आयोजित द्वितीय मिशन इनोवेशन में जिस देश ने स्वच्छ कोयला उपयोग हेतु राष्ट्रीय उन्नत अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी मिशन की घोषणा की- भारत
• ब्रिटेन में आयोजित आम चुनावों में 09 जून 2017 को की गई वोटों की गिनती के बाद जो पार्टी सबसे आगे है- कंजरवेटिव पार्टी
• पद्म भूषण से सम्मानित जिस व्यक्ति ने ओडिशा सरकार के तकनीकी सलाहकार पद से त्यागपत्र दे दिया- सैम पित्रोदा
• योग पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य संपादकों का दूसरा सम्मेलन 9 जून 2017 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. योग सम्मेलन का मुख्य विषय है- स्वास्थ्य और सद्भाव के लिए योग
• वैश्विक तंबाकू नियंत्रण में योगदान हेतु डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने भारत के जिस केन्द्रीय मंत्री को विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया- जे.पी. नड्डा
• वह भारतीय छात्रा जिसके नाम पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी द्वारा एक छोटे ग्रह का नाम रखे जाने की घोषणा की गयी – सहिथी पिंगली
• ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गयी है. इस ग्रह को जो नाम दिया गया है- केल्ट-9बी
• जिस देश की संसद पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावरों ने 7 जून 2017 को हमला किया जिसके चलते लगभग 13 लोगों की मौत हो गई- ईरान
• आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जिस क्रिकेटर को हाल ही में शामिल किया गया- मुथैया मुरलीधरन
• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव द्वारा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ‘वात्सल्य- मातृ अमृत कोष’ का उद्घाटन किया. इस कोष को स्थापित करने में जिस देश का सहयोग शामिल है- नॉर्वे
• वह देश जो आधिकारिक तौर पर नाटो का 29वां सदस्य बना है- मोंटेनेग्रो
• एरा सेजियन का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से सम्बन्धित थे- राजनीति
• एफआईपीबी को खत्म किये जाने के बाद मंत्रालयों को एफडीआई प्रस्तावों पर आवेदन देने की तारीख से जितने दिन के भीतर निर्णय करने की बात कही गयी- 60
• जिस देश के कुख्यात हथियार डीलर अदनान खशोगी का निधन हो गया है- सऊदी अरब
केंद्र सरकार ने जितने साल पुराने मुकदमों के निपटारे हेतु न्याय मित्र नियुक्त करने की बात कही है- दस वर्ष
• भारत ने रेलवे क्षेत्र के विकास हेतु जिस देश को 318 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की- श्रीलंका
• किस राज्य ने भारत की पहली सार्वजनिक साइकिल साझेदारी (पीबीएस) पहल ‘ट्रिन ट्रिन’ की शुरुआत की- कर्नाटक
• विश्व महासागर दिवस विश्वभर में जिस दिन मनाया जाता है- 8 जून
• फोर्ब्स की सूची में 'सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों' में एकमात्र भारतीय है- विराट कोहली
• क्वाकारेली सायमंड (क्यूएस) द्वारा जारी टॉप-200 यूनिवर्सिटी की सूची में भारत के जितने इंस्टीट्यूट को स्थान दिया गया- 3
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस देश के साथ व्यापारिक नौवहन पर आधारित समझौते को पूर्व-प्रभाव से अपनी मंजूरी प्रदान की- साइप्रस
• नासा ने अपने अंतरिक्ष मिशन हेतु 12 नए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है. इन नए अंतरिक्षयात्रियों में शामिल भारतीय अमेरिकी का नाम- राजा गिरिंदरचारी
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सदस्यों हेतु आधार को जोड़ना अनिवार्य किया है, पूर्वोत्तर राज्यों के कर्मचारी जब तक आधार ईपीएफ से लिंक कर सकते है- 30 सितंबर 2017
• 8 जून 2017 को सेवानिवृत्त होने वाली नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश का नाम - सुशीला करकी
• ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 4G स्पीड में 75 देशों की सूची में जिस नंबर पर है- 74वें
• बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीमा पार कर चोरी रोकने हेतु भारत ने हाल ही में जिस बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए- ओईसीडी
• राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) के नये महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- शरद कुमार जैन
• आईटीटीएफ यूआरसी में शामिल होने वाले पहले भारतीय का नाम है- गणेश नीलकांत अय्यर
• जिस राज्य सरकार ने राज्य में भारत की पहली ‘एकल महिला पेंशन योजना’ शुरू की है- तेलंगाना
• जिस शहर में भारत की पहली सार्वजनिक साइकिल साझा परियोजना का शुभारंभ हुआ है- मैसूर
• 'द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस' पुस्तक को जिसने लिखा है- अरुंधति रॉय
• राजधानी तथा शताब्दी एक्सप्रेस के उन्नयन के लिए भारतीय रेलवे द्वारा तैयार की गई नई परियोजना का नाम है- ऑपरेशन स्वर्ण
• जिस बैंक ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेण्ट के द्वारा लगभग 15,000 करोड़ रुपए बाजार से हासिल किए, जोकि देश का सबसे बड़ा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेण्ट ऑफर था- भारतीय स्टेट बैंक
• जिस केंद्रीय मंत्री ने कौशल विकास हेतु ‘स्किल्स फोर लाइफ, सेव अ लाइफ’ अभियान की शुरूआत की- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
• इन्हें हाल ही में यूएन महासभा के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया - मीरोस्लाव लाजकैक
• दुनिया की सबसे शांतिपूर्ण देशों की सूची में भारत का स्थान है – 137
• वह देश जिसे भारत ने रेलवे विकास हेतु 318 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद देने की घोषणा की – श्रीलंका
• भारत का वह राज्य जिसमें शादियों से होने वाले पर्यावरण नुकसान से बचने के लिए ग्रीन प्रोटोकॉल लागू करने की घोषणा की गयी – केरल
• भारत की अदालतों में 10 वर्षों से अधिक समय से लंबित मामलों के जल्द निपटान हेतु इस नियुक्ति की घोषणा की गयी – न्याय मित्र
• वह राज्य जिसमें राज्य बोर्ड की पुस्तकों को पाठ्यक्रम से हटाकर 2018-19 सत्र के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों को लगाए जाने का निर्देश जारी किया गया – उत्तर प्रदेश
• भारत के इस क्रिकेटर द्वारा हाल ही में यूनिसेफ के सुपरडैड अभियान से जुड़ने की घोषणा की गयी – सचिन तेंडुलकर
• इन्हें हाल ही में फ़िनलैंड में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – वाणी सर्राज राव
• वह देश जहां 1260 मीटर प्रति मिनट की रफ़्तार से चलने वाली लिफ्ट विकसित की गयी है – चीन
• जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार भारत में वर्ष 2016 में इतनी प्रजातियों की खोज की गयी – 499
• इन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय उर्वरक संघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – राकेश कपूर
• वह राज्य जहां से भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग परियोजना आरंभ की जा रही है – मध्य प्रदेश
• चीन के बीजिंग में 6 से 8 जून 2017 तक आयोजित मिशन नवाचार एवं स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई जिसको सौंपी - डॉ. हर्षवर्धन
• जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) का नया महानिदेशक जिसको नियुक्त किया गया - डॉ. शरद जैन
• 5 जून 2017 तक ‘राज्य जीएसटी (एसजीएसटी)’ अधिनियम जितने राज्यों ने पारित नहीं किया- 7
• जिस नेटवर्क कम्पनी को टेलीनॉर इंडिया के विलय हेतु प्रतिस्पर्धा आयोग ने मंजूरी प्रदान की- एयरटेल
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिन योजनाओं हेतु आधार कार्ड अनिवार्य किया- केरोसीन और अटल पेंशन योजना
• भारतीय शटलर साई प्रणीत ने जिसे हराकर थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है- जॉनैथन क्रिस्टी
• रियाल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में जिस देश की जेवेंट्स को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है- इटली
• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जिस देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में चुना है- कुवैत
• आतंकियों को सहयोग देने के चलते चार मुस्लिम देशों ने जिस देश से राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं- कतर
• जिस स्थान की मेट्रो ने भौगोलिक विवरण हेतु गूगल मानचित्र के साथ समझौता किया है- मुंबई
• जिन्हें हाल ही में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया - सैयद गय्यूर-उल-हसन रिजवी
• हाल ही में अमेरिकी अपीलीय अदालत के न्यायिक पद पर जिन्हें नियुक्त किया गया – न्यायाधीश अमूल थापर
• आयरलैंड में नवनिर्वाचित भारतीय मूल के प्रधानमंत्री का नाम – लियो वरादकर
• वह देश जिसके साथ सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूइई) ने अपने कूटनीतिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की – कतर
• वह पत्रकार जिन्हें हाल ही में वर्ष 2017 के लिए रेड इंक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया – विनोद दुआ
• जिन देशो के बाद भारत ने भी महिलाओं को जंग के मैदान में भेजने की तैयारी की है – नौ
• वर्ष 2017 के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय है – कनेक्टिंग पीपल टू नेचर
• जिन्होने हाल ही में मॉन्स्टर एनर्जी सीरीज की चार्लोट नास्कर रेस जीती है – ऑस्टिन
• वह राज्य जिसने हाल ही में पत्रकारों हेतु पेंशन योजना की घोषणा की – हरियाणा
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्लीष के तालकटोरा स्टेेडियम से स्रोत पर ही अलग अलग कचरा एकत्रित करने के अभियान की शुरूआत की- शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने देश के नये विकसित शक्तिशाली रॉकेट का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से किया, इसका नाम है- जीएसएलवी मार्क-थ्री डी वन

• माल एवं सेवा कर (जीएसटी/ GST) व्यवस्था में खादी धागा, गांधी टोपी, राष्ट्रीय झंडा पर जितना कर लगाया गया- कर मुक्त
• जिस देश की सरकार ने चीन की कंपनी के मध्य 1200 मेगावाट की पनबिजली परियोजना हेतु समझौता किया- नेपाल
• भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली क्यूय आर सैम मिसाइल का सफल परीक्षण किया, यह परीक्षण जिस स्थान पर किया गया- चांदीपुर
Weekly Current Affairs in Hindi from 29th May to 3rd June 2017
• जिस शहर में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के बी. साई प्रणीत ने थाईलैंड ओपन पुरूषों का सिंगल्स खिताब जीत लिया- बैंकॉक

Comments

Popular posts from this blog

Why Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain is essential to be performed?

Why Do You Need The Best pandit in Ujjain for Mangal Dosh

Weekly Current Affairs in Hindi from 20th to 25th April 2020