Current Affairs in Hindi of 28th April
• रोज वैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के जितने सांसदों के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया- 2 Weekly Current Affairs in Hindi from 17th April to 23rd April 2017 • जिस देश ने संयुक्तु राष्ट्रं सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्याता और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में उसके शामिल होने का समर्थन किया- पोलैंड • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने इस वर्ष के अंत तक जितने संचार उपग्रह छोड़ने की घोषणा की है- 5 • जिस संस्था ने विद्यालयों को पुस्तकें और युनिफॉर्म बेचने के खिलाफ चेतावनी दी- केन्द्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड • टाटा कम्युनिकेशंस के निदेशक मंडल ने निजी इक्विटी क्षेत्र से जिस व्यक्ति को कंपनी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया- रेणुका रामनाथ • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वरिष्ठ आईपीएस को हरियाणा को नया डीजीपी नियुक्त किया, उनका नाम है- बीएस संधु • जिस प्रदेश सरकार ने भाग्यलक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश Read Weekly Current Affairs in Hindi from 10th April to 15th April 2017 • जिस व्यक्ति को गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया – ...