Current Affairs in Hindi 29th May 17
• दिल्ली मेट्रो द्वारा आरंभ की गयी हेरिटेज लाइन में कुल स्टेशनों की संख्या है – तीन • भारत ने मॉरिशस के साथ किये चार समझौतों में मॉरिशस को जितनी राशि ऋण के रूप में देने का समझौता किया – 500 मिलियन डॉलर • भारतीय अभिनेत्री जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने पर दादा साहब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड हेतु चयनित किया गया - प्रियंका चोपड़ा • वह खिलाड़ी जिसने मोनाको ग्रां प्री-2017 फार्मूला वन ख़िताब जीता – सेबेस्टियन वेटेल • वह स्थान जहां देश का पहला वैमानिकीय परीक्षण रेंज आरंभ किया गया – चित्रदुर्गा (Know Where is Chitradurga ) • विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत में पर्यावरण हित में जिस अभियान के शुभारम्भ की घोषणा की- कचरा प्रबंधन • जिस राज्य में वर्षा और ओलावृष्टि से 27 लोगों की मृत्यु हो गयी- बिहार • जिस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा उपकरण निर्माताओं को लाइसेंस प्रदान करने की अनुमति प्रदान की- वाणिज्य मंत्रालय • भरतीय तलवार बाज का नाम है, जिसने आइसलैंड में तुरनेाई सेटेलाइट तलवारबाजी चैम्पियनशिप की सैबे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता- सी ए भवानी देवी • विश्व टेबल...